scorecardresearch
 

बॉलीवुड में आने के बाद आयुष्‍मान की बदली छवि, हुए रोमांटिक

अभिनेता आयुष्मान खुराना के जीवन में बॉलीवुड रोमांस की लहर लेकर आया है. आयुष्मान ने 'यार मेरा सुपरस्टार' शो में कहा, 'मुझे सच में लगता है कि मैं जब से इस फिल्म जगत में आया हूं, तब से ज्यादा रोमांटिक हो गया हूं.'

Advertisement
X
अायुष्‍मान खुराना
अायुष्‍मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना के जीवन में बॉलीवुड रोमांस की लहर लेकर आया है. आयुष्मान ने 'यार मेरा सुपरस्टार' शो में कहा, 'मुझे सच में लगता है कि मैं जब से इस फिल्म जगत में आया हूं, तब से ज्यादा रोमांटिक हो गया हूं.'

'विक्की डोनर' के कलाकार ने कहा कि रोमांटिक छवि वाले अभिनेता को अपनी पत्नी पर अधिक ध्यान देना होता है. आयुष्मान ने कहा, 'जब आप ऑनस्क्रीन अपनी अभिनेत्रियों को तवज्जो देते हैं, तो आपको ऑफस्क्रीन अपनी पत्नी को अधिक तवज्जो देनी पड़ती है.'

अभिनेता ने कहा कि कहीं न कहीं आप एक रोमांटिक व्यक्तित्व बना लेते हैं और आपको इस व्यक्तित्व को चौबीसों घंटे बनाए रखना पड़ता है.

आयुष्मान ने कहा कि वह एक समय पर 'व्यावहारिक' व्यक्ति थे, लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद रोमांटिक गानों और किरदारों के कारण उनकी छवि बदल गई.

Advertisement
Advertisement