फिल्म 'हवाईजादा' में आयुष्मान खुराना एक ऐसे साइंटिस्ट का किरदार निभा रहें हैं, जिन्होंने राइट ब्रदर से पहले ही एयरक्राफ्ट की रचना कर दी थी. फिल्म की शूटिंग वेस्ट बंगाल, बिहार और गुजरात के दूर दराज के इलाके में हुई है.
दूर दराज के इलाकों में शूटिंग करना एक्टर्स के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. इस दौरान एक्टर्स को कई बार अपने कंफर्टजोन से निकलना पड़ता है. हाल ही में हवाईजादा की शूटिंग के दौरान आयुष्मान खुराना को भी इसी परेशानी से गुजरना पड़ा. आयुष्मान को शूटिंग के दौरान अपनी कॉस्ट्यूम एक पब्लिक या कहें काम चलाऊ टॉयलेट में जाकर बदलने पड़े, क्योंकि उस इलाके में वैनिटी वैन लेकर जाना नामुमकिन था. प्रॉडक्शन टीम भी यह मानती है कि आयुष्मान बेहद सपोर्टिव एक्टर हैं. उन्होंने शॉट के लिए तुरंत पब्लिक टॉयलेट में जाकर बिना किसी शिकायत के कपड़े बदले.

फिल्म के डायरेक्टर विभु पुरी इस बात से काफी शर्मिंदा थे, वे कहते हैं 'मुझे काफी बुरा लग रहा है कि आयुष्मान को पब्लिक एरिया के टॉयलेट में जाना पड़ा. वे काफी सपोर्टिव और प्रफेशनल हैं, उन्हें सिर्फ शॉट बेहतर हो इसी से मतलब होता था.