अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं. इस बेनाम फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर रोमांस करने जा रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2020 में शुरू होगी.
तरन आदर्श ने ट्वीट ने किया- वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है. ये नार्थ इंडिया में सेट लव स्टोरी होगी. आयुष्मान इस फिल्म में एक एथलीट की भूमिका निभा रहे हैं. शूटिंग अक्टूबर 2020 में शुरू होगी.
इस फिल्म में वाणी कपूर को आयुष्मान के अपोजिट लेने के बारे में अभिषेक कपूर ने बात की. एक वेबसाइट से बातचीत में अभिषेक ने कहा, “बेफिक्रे में वाणी का काम बेहद शानदार था. मैं तो बस सेट पर उनके और आयुष्मान के साथ आने का इंतजजार कर रहा हूं. मुझे यकीन है कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाएगी."
वहीं, वाणी कपूर ने भी इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, "यह बहुत ही प्यारी और दिल को छू लेने वाली कहानी है. आयुष्मान हमारी जनरेशन के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रहे हैं और इस खूबसूरत लव स्टोरी में हम दोनों पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं. इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूं.”
अभिषेक कहते हैं कि उनकी यह प्रोग्रेसिव लव स्टोरी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि दर्शकों को उनसे और आयुष्मान से हमेशा कुछ अनोखा और नया करने की उम्मीद रहती है और दिल को छू लेने वाले इस रोमांस को देखकर मजा आएगा. आयुष्मान इस फिल्म में एक क्रॉस-फंक्शनल एथलीट की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें बड़े फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना होगा.
बता दें कि रॉक ऑन, काय पो छे और केदारनाथ जैसी बढ़िया फिल्मों को अभिषेक कपूर पहले बना चुके हैं. वाणी कपूर की बात करें तो वे फिलहाल करियर के बेहतरीन समय से गुजर रही हैं. वाणी, अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में भी काम कर रही हैं. इसके लिए वे फिल्म की टीम संग यूके निकल गई हैं. इसके अलावा वाणी, रणबीर कपूर और संजय दत्त संग फिल्म शमशेरा में भी नजर आने वाली हैं.
आयुष्मान खुराना की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. इस फिल्म में आयुष्मान ने अमिताभ बच्चन संग काम किया था. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी और इसे पसंद किया गया था.