श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अंधाधुन' के लिए आयुष्मान खुराना ने खास तैयारी की. इसमें वे दृष्टिहीन पियानोवादक की भूमिका निभा रहे हैं. मूवी की तैयारी के लिए आयुष्मान नियमित रूप से 3 महीने तक दिव्यांगों के स्कूल गए.
इस पर आयुष्मान ने कहा, "मैं स्क्रीन पर 100 प्रतिशत रियल दिखना चाहता था. किसी ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाना बेहद संवेदनशील है, जो दृष्टिहीन है. दुनिया के कुछ महान कलाकारों ने इस तरह की भूमिका निभाई. उन्होंने इन किरदारों को पूरी प्रतिभा से निभाया है. मैं अपने निर्देशक को निराश करने नहीं चाहता था, उन्हें मुझ पर और मेरे अभिनय पर पूरा विश्वास है."
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "मैं नियमित रूप से उनके शारीरिक हावभाव, व्यवहार, प्रतिक्रियाओं और बारीकियों को समझने के लिए तीन महीने तक दिव्यांगों के स्कूल गया था"
बता दें, 'अंधाधुन' में तब्बू और राधिका आप्टे भी हैं. मूवी का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इसे दर्शक काफी सराह रहे हैं. पहली बार आयुष्मान खुराना अपने फिल्मी करियर में अलग रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. ये एक मर्डर मिस्ट्री बेस्ड मूवी है.