scorecardresearch
 

Awesome Mora Mahiya: 'कैलेंडर गर्ल्स' का पहला गाना रिलीज

इंडस्ट्री में फैशन, ग्लैमर और इसके पीछे की सच्चाई फिल्मों के जरिए बयां करते आए डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पहला गाना रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स'
फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स'

इंडस्ट्री में फैशन, ग्लैमर और इसके पीछे की सच्चाई फिल्मों के जरिए बयां करते आए डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पहला गाना रिलीज हो गया है.

'Awesome मोरा माहिया' नाम के इस गाने को पांच खूबसूरत मॉडल्स के बोल्ड और ग्लैमर्स शूट के ऊपर फिल्माया गया है. इस गाने को फिल्म का पार्टी सॉन्ग कहा जा सकता है. इस गाने को मॉडल अंकाक्षा पुरी, अवानी मोदी, कियारा दत्त, रूही सिंह और Akanksha Puri, Avani Modi, Kyra Dutt, Ruhi Singh and सतरूपा पाइन पर फिल्माया गया है. इस गाने को शानदार लोकेशंस पर शूट किया गया है जिसमें बीच से लेकर क्रूज और जंगल फैंटसी शामिल है. इस गाने को गाया और कंपोज किया है मीत ब्रदर्स अंजन और खुशबू ग्रेवाल ने. यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का गाना Awesome Mora Mahiya:

Advertisement
Advertisement