मधुर भंडारकर अपनी फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' को लेकर चाहें जितनी ही गोपनीयता बरतने की कोशिश करें, फिल्म से जुड़ी जानकारियां लीक होती जा
रही हैं. कुछ दिन पहले फिल्म की पांचों लीड एक्ट्रेस की बिकिनी वाली तस्वीर लीक हो गई. हालांकि उसमें किसी की शक्ल नजर नहीं आई. अब
इन पांच में से दो अभिनेत्रियों का चेहरा सामने आया है.
मधुर भंडारकर की इस फिल्म की पांचों एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इनमें से एक हैं अाकांक्षा पुरी. यह उकी पहली हिंदी फिल्म होगी. इससे पहले वह मलयाली फिल्म 'प्रेज द लॉर्ड' और तमिल फिल्म 'ऐलेक्स पंडियन' में नजर आ चुकी हैं.

किंगफिशर कैलेंडर के लिए मॉडलिंग कर चुकी क्यारा दत्त भी फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में काम कर रही हैं. पिछले साल वह किंगफिशर के स्विमसूट कैलेंडर में बोल्ड पोज देती नजर आई थीं.
मधुर भंडारकर की इन दो लीडिंग लेडी का चेहरा सामने है. हो सकता है बहुत जल्द बाकी तीन नायिकाओं की मुंहदिखाई भी हो जाए. वैसे भी फिल्म के बारे में जो भी जानकारी 'लीक' हो रही है या कराई जा रही है, उसमें फायदा मधुर भंडारकर का ही है. इस फिल्म को संगीता अहिर प्रोड्यूस कर रही हैं.