scorecardresearch
 

दर्द-बीमारी के बीच काम में जुटे हैं अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में बताया

76 साल के अमिताभ बच्चन इन दि‍नों दर्द और तकलीफ से जूझ रहे हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी वो काम में जुटे हुए हैं. वो अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

76 साल के अमिताभ बच्चन दर्द और तकलीफ से जूझ रहे हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी वो काम में जुटे हुए हैं. वो अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं. मंगलवार को उनके लिखे ब्लॉग से मालूम चलता है कि उनका दर्द अभी भी बना हुआ है. और कैसे दर्द को पीछे छोड़ते हुए वो काम में बिजी हो गए हैं.

अमिताभ ने कहा- दर्द को दूर करने के, दृढ़ बने रहने के इरादे के कारण ब्लॉग लिखने में देरी हुई. यहां देखिए मिस्टर दर्द, अगर आप सही नहीं हुए तो ऐसे नतीजे आएंगे जहां तुम्हें रिपेयर किया जाएगा. मैं ये कर सकता हूं. कृपया इसे हल्के में न लें और इसे हंसी में न उड़ाए, मैं इसे करूंगा. इसी के साथ उन्होंने अपनी नई फिल्म चेहरे का फर्स्ट लुक भी शेयर किया. इस फिल्म को रूमी जाफरी निर्देशित कर रहे हैं. इसमें इमरान हाशमी और अन्नू कपूर भी हैं. अमिताभ पहली बार इमरान हाशमी संग स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों रव‍िवार के द‍िन उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह से फैन्स से संडे दर्शन के मुलाकात के सिलसिले को भी तोड़ दिया था. अमिताभ 37 सालों से अपने घर जलसा के बाहर हर रविवार को अपने फैंस से मिलते हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने दर्द के बारे में बताया था.

'चेहरे' के अलावा अमिताभ 'ब्रह्मास्त्र' और तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में नजर आएंगे. इस फिल्म को हिंदी में 'तेरा यार हूं मैं' नाम से रिलीज किया जाएगा.

इसके अलावा वो आयुष्मान खुराना एक साथ दिखाई देंगे. दरअसल, फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने अपनी आने वाले कॉमेडी ड्रामा 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को कास्ट किया है.   

Advertisement
Advertisement