Asha Bhosle slams social media addicts: सिंगर आशा भोंसले ने सोशल मीडिया एडिक्शन के साइड इफेक्ट्स को बयां करती एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें वे सुदेश भोंसले और तीन अन्य लोगों के साथ एक रूम में बैठी हुई हैं. लेकिन आपस में बात करने की बजाय हर कोई अपने सेलफोन में व्यस्त है. कोई किसी से बात नहीं कर रहा है. वहीं बगल में बैठी आशा भोंसले बोर हो रही हैं.
सिंगर ने इंस्टा पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- बागडोगरा से कोलकाता... शानदार कंपनी लेकिन फिर भी बात करने के लिए कोई भी नहीं. थैंक्यू अलेक्जेंडर ग्राहम बेल. फोटो में आशा भोंसले के हाथ में कोई फोन नजर नहीं आ रहा है. वे चुपचाप बैठीं हैं. उनसे कोई बात नहीं कर रहा है. सिंगर का ये ट्वीट चर्चा में आ गया है. 13 जनवरी को किए गए इस ट्वीट को अब तक 24 हजार लोगों ने लाइक और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है.
Bagdogra to Kolkata... Such good company but still, no one to talk to. Thank you Alexander Graham Bell pic.twitter.com/PCH92kO1Fs
— ashabhosle (@ashabhosle) January 13, 2019
कई यूजर्स ने आशा भोंसले के इस ट्वीट को आई-ओपनर बताया है. बता दें, आशा भोंसले इन दिनों म्यूजिकल कंसर्ट पर हैं. उन्होंने ट्विटर पर सिंगिंग वीडियो शेयर किए हैं. इससे पहले आशा भोंसले को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया था. इवेंट में सिंगर को न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ फोटो पोज देते हुए स्पॉट किया गया था.
When the light shone on us at Maynaguri. What a loving and warm audience. Hope to be back 🙏🏼 pic.twitter.com/onleb8j131
— ashabhosle (@ashabhosle) January 13, 2019
Inn aankhon ki masti pic.twitter.com/ZJEa8VNbRd
— ashabhosle (@ashabhosle) January 14, 2019
On flight to Dubai today ! pic.twitter.com/yblZ27Mrki
— ashabhosle (@ashabhosle) December 5, 2018
Backstage at the Lagos Concert enjoying a laugh with Govindaji pic.twitter.com/imaW8gr2IH
— ashabhosle (@ashabhosle) November 3, 2018
आशा भोंसले की दीपिका-रणवीर से हुई मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ था. कपल ने गर्मजोशी के साथ दिग्गज सिंगर से मुलाकात की थी.