शाहरुख खान और आमिर खान के बाद देश में बढ़ती असहिष्णुता की निंदा करने वालों में करण जौहर भी शामिल हो गए हैं. जहां कई लोगों ने उनके बयान की निंदा की है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करण की टिप्पणी का समर्थन किया है.
जयपुर साहित्य महोत्सव का था मौका
इन दिनों चल रहे 'जयपुर साहित्य महोत्सव' के एक सत्र के दौरान करण ने कहा था कि भारत में अपना विचार रखना बेहद मुश्किल है और इस मामले में सिर पर हमेशा कानूनी तलवार लटकती रहती है.
दिल्ली स्ाीएम ने कही 'मन की बात'
हालांकि कई लोगों ने करण की इस टिप्पणी को लेकर उनकी निंदा की है, लेकिन केजरीवाल ने करण का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'करण जौहर सही कह रहे हैं. देश में केवल एक ही व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर अपने 'मन की बात' कह सकते हैं. कोई और ऐसा नहीं कर सकता.'
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उठे सवालKaran Johar right. Only one person in this country can publicly talk abt his mann ki baat. No one else can do that https://t.co/V7uPl2o0Xr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 22, 2016
करण ने कहा, 'एक प्रख्यात व्यक्तित्व के तौर पर हमसे उम्मीद की जाती है कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करें, जो दुनिया में सबसे बड़ा मजाक है और मुझे लगता है कि प्रजातंत्र दूसरा सबसे बड़ा मजाक है.'