scorecardresearch
 

MTV रोडीज: कश्मीर के अरुण शर्मा ने जीता रोडीज रियल हीरोज का खिताब

MTV के पॉपुलर शो रोडीज रियल हीरोज के विजेता का ऐलान हो चुका है. इस शो को सिंगर रफ्तार की टीम के अरुण शर्मा ने जीत लिया है.

Advertisement
X
गैंग लीडर रफ्तार संग अरुण शर्मा
गैंग लीडर रफ्तार संग अरुण शर्मा

MTV के पॉपुलर शो रोडीज रियल हीरोज के विजेता का ऐलान हो चुका है. इस शो को सिंगर रफ्तार की टीम के अरुण शर्मा ने जीत लिया है. रोडीज के 16वें सीजन रोडीज रियल हीरोज का फिनाले रविवार शाम हुआ, जिसमें अरुण ने प्रिंस नरूला की टीम के बिधान श्रेष्ठा और अंकिता पाठक को मात देकर खिताब अपने नाम किया.

अरुण शर्मा कश्मीर के रहने वाले हैं. वे रोडीज रियल हीरोज बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे. फिनाले टास्क में अरुण ने अपने गैंग लीडर और साथियों को बचाने का बड़ा टास्क पूरा कर जीत हासिल की. MTV रोडीज ने टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अरुण शर्मा की वीडियो शेयर कर उनकी जीत का ऐलान किया. इस वीडियो में अरुण को रणविजय सिंह ईनाम में जीती बाइक की चाबी दे रहे हैं. अरुण को ईनाम में Droom.in की तरफ से सुपरबाइक दी गई है. इसका ऐलान शो की शुरुआत में ही हो गया था. इसके अलावा अरुण को OYO होम्स की तरफ से एक साल का फ्री स्टे भी मिला.

Advertisement

View this post on Instagram

WOHOOO! @arunsharmaax, congratulations for winning the title of @letsdroom #RoadiesRealHeroes. Well deserved, boy! 👍🏻 @oppomobileindia @woodlandexploremore @frankfinnofficial #RoadiesFinale

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies) on

अपनी जीत के बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए अरुण ने कहा, 'मेरे लिए ये सफर थोड़ा अलग था. मैं शुरुआती राउंड में रिजेक्ट हो गया था. रणविजय सर ने मुझे बोला था कि तुम ताकतवर हो लेकिन बहुत स्वीट भी हो. और ये ऐसी चीज है जो रोडीज जैसे शो में नहीं चलता, क्योंकि यहां लोगों को चालाक होने की जरूरत है. रिजेक्ट होने के बाद मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वापस बुलाया गया. एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की वजह से ये बहुत मुश्किल था. ऐसा लगता है जैसे आपको साल के बीच में स्कूल में दाखिला मिला हो, जहां सभी लोग एक दूसरे के दोस्त हैं और आपको कोई पसंद नहीं करता. भले ही वो गैंग लीडर हो या कंटेस्टेंट्स. पहले दिन से लेकर आखिरी वोट आउट तक सभी लोग मुझे शो से बाहर देखना चाहते थे. लोगों का टारगेट होने से रोडीज का विनर बनने तक, ये फीलिंग बहुत शानदार रही है.'

Advertisement
Advertisement