एमटीवी के पॉपुलर शो 'रोडीज 8' को जीतने वालीं आंचल खुराना ने एक रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आंचल का आरोप है कि उनके और उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई है.
क्या है मामला
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आंचल अपने फैमिली मेंबर्स के साथ दिल्ली के एक रेस्तरां में डिनर के लिए
गई थीं. वहां पेमेंट करते समय उनको बताया गया कि उनका डेबिट कार्ड गुम गया है.
आंचल ने हालांकि कैश से पेमेंट कर दी और फिर उसके बाद मामला जब रेस्तरां के मालिक तक पहुंचा तो बात बिगड़ गई.
PHOTOS: संभावना सेठ पति के साथ थाईलैंड में यूं एन्जॉय कर रहीं हॉलिडे
क्या कह रही हैं आंचल
आंचल ने बताया- मुझे बहुत झटका लगा जब उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरा कार्ड खो दिया है. मैंने उसके मालिक से कहा कि
उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे शायद उसका इगो हर्ट हो गया. रेस्टोरेंट का मालिक, उसके छोटे भाई और बाउंसर्स ने
हमारा पीछा किया और बदतमीजी करने लगे.
नागिन 2 में नहीं दिखेंगे अर्जुन बिजलानी
जब उनमें से एक ने मुझे गाली दी तो मेरे भाई ने बीच में आकर एक लड़की से बदतमीजी करने के लिए उसका कॉलर पकड़
लिया. इसके बाद उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. मेरा भाई जमीन पर गिर पड़ा और गहरी सांसें लेने लगा. इसके
बाद मैंने पुलिस को कॉल किया और मामला बताया.
'नागिन' ने ठानी है ये जिद, कपिल शर्मा ने टेके घुटने
आंचल ने अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है-
रेस्टोरेंट मालिक का कहना- मेज पर नाच रही थीं आंचल
वहीं रेस्टोरेंट का मालिक का कहना है कि आंचल हमारी अच्छी दोस्त है और हमने अक्सर साथ में पार्टी भी की है. बल्कि जब
वह और उसका भाई मेज पर चढ़ कर नाच रहे थे तो बाउंसर्स ने बहुत विनम्रता. से उनसे मेज से उतर जाने के लिए कहा था.
रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि कार्ड खोना हमारी गलती है. मैं इस बिजनेस में तकरीबन 10 साल से हूं और किसी महिला को
मारने के बारे में सोच भी नहीं सकता.