कपूर परिवार अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी का जश्न मना रहा है. करिश्मा कपूर की बुआ के बेटे अरमान जैन जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. अरमान का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. इस सेलिब्रेशन में कपूर परिवार के लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंच रहे हैं.
रविवार शाम अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इस सेरेमनी में कपूर परिवार से करिश्मा कपूर मां अपनी बबीता के साथ पहुंची थीं. उनके अलावा श्वेता बच्चन, सुनील शेट्टी, कियारा आडवाणी, टीना अम्बानी संग अन्य सेलेब्स भी अरमान की मेहंदी सेरेमनी में नजर आए.
जमकर नाचे घरवाले, वायरल वीडियो
जहां एक तरफ सभी ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई तो वहीं सभी नाचते गाते भी नजर आए. अरमान और अनीसा की मेहंदी से कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में आप करिश्मा कपूर, उनके भाई अरमान जैन और अनीसा को नाचते देख सकते हैं. इसके साथ अन्य घरवाले और मेहमान भी ठुमके लगा रहे हैं.
वीडियो में आप येलो लहंगा पहने और फ्लॉवर ज्वैलरी से सजी अनीसा को स्टेज पर और करिश्मा कपूर संग नाचते देख सकते हैं. यहां करिश्मा ने लाल सूट-सलवार पहना है. वहीं अरमान जैन भी रिश्तेदारों संग नाचे रहे हैं. देखिए वीडियोज:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Bride to be #anissamalhotra at her sangeet #armaankishaadi #armaanjain
Happy Birthday Deepti Naval: फारुख शेख संग पर्दे पर हिट रही दीप्ति नवल की केमिस्ट्री
दोनों बच्चों संग अर्पिता की फोटो वायरल, फैंस ने आयत को बताया परी
बता दें कि अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने पिछले साल सगाई की थी. इन दोनों की मेहंदी सेरेमनी में तारा सुतारिया भी पहुंची थीं और उन्होंने अरमान के परिवार संग फोटो खिंचवाई. काफी समय से ये खबर आ रही है कि तारा, अरमान के छोटे भाई आदर जैन को डेट कर रही हैं.