scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर ने पूरा किया रितिक रोशन का बैंग बैंग डेयर

रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं और अभी भी बॉलीवुड स्टार्स उनका बैंग बैंग डेयर पूरा करने में जुटे हैं. इस लिस्ट में अर्जुन कपूर का भी नाम जुड़ गया है.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

रितिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं और अभी भी बॉलीवुड स्टार्स उनका 'बैंग बैंग डेयर' पूरा करने में जुटे हैं. इस लिस्ट में अर्जुन कपूर का भी नाम जुड़ गया है.

अर्जुन कपूर ने बैंग बैंग डेयर में रितिक के हाथ की छठी उंगली का मजाक बनाया. अर्जुन कपूर ने रितिक की फिल्म कोई मिल गया में उनके ही किरदार की एक्टिंग की और साथ ही उनकी छठी उंगली का मजाक भी उड़ाया.

रितिक रोशन ने 29 सितंबर को ट्विटर के जरिए अर्जुन कपूर को बैंग बैंग डेयर दिया था.

रितिक ने ट्वीट किया था-


अर्जुन ने ट्विटर के जरिए ही रितिक को जवाब भी दिया. जिसके बाद रितिक ने ये ट्वीट लिखा-

गौरतलब है कि रितिक और कटरीना कैफ स्टारर बैंग बैंग 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और महज दो दिनों में इस फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली. रितिक ने आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई फिल्म स्टार को बैंग बैंग डेयर दिया.
 देखें अर्जुन कपूर का बैंग बैंग डेयरः

Advertisement
Advertisement