रितिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं और अभी भी बॉलीवुड स्टार्स उनका 'बैंग बैंग डेयर' पूरा करने में जुटे हैं. इस लिस्ट में अर्जुन कपूर का भी नाम जुड़ गया है.
अर्जुन कपूर ने बैंग बैंग डेयर में रितिक के हाथ की छठी उंगली का मजाक बनाया. अर्जुन कपूर ने रितिक की फिल्म कोई मिल गया में उनके ही किरदार की एक्टिंग की और साथ ही उनकी छठी उंगली का मजाक भी उड़ाया.
रितिक रोशन ने 29 सितंबर को ट्विटर के जरिए अर्जुन कपूर को बैंग बैंग डेयर दिया था.
रितिक ने ट्वीट किया था-
2days #bangbangdare goes 2 1 of d most natural talent we hv!Dats u @arjunk26 use 54321 in ANY iconic style frm cinema!tough 1! DO U ACCEPT?
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 29, 2014
Hahahahahahahaha!!! Winner!!!!RT @arjunk26: So here it is...http://t.co/iAIzbWPpdl @iHrithik with ur blessings...better late than never...
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 4, 2014