scorecardresearch
 

'बैंग बैंग' ने दो दिनों में कमाए 51.62 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस पर हैदर और बैंग बैंग का मुकाबला जारी है. बैंग बैंग ने दूसरे दिन जहां 50 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं हैदर भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है.

Advertisement
X
बैंग बैंग का पोस्‍टर
बैंग बैंग का पोस्‍टर

'बैंग बैंग' का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का जलवा बरकरार है, हालांकि पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है. फिल्म ने दूसरे दिन 24.08 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने दो दिन में 51.62 करोड़ रु. कमा लिए हैं. फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसकी कमाई में 13 फीसदी की गिरावट आई है.
पढ़ें, बैंग बैंग का रिव्‍यू

वहीं हैदर भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. हैदर की कमाई में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है और पहले दिन 6.14 करोड़ रु. कमाने वाली हैदर ने दूसरे दिन 6.93 करोड़ रु. की कमाई की है. विशाल भारद्वाज की 'हैमलेट' पर बनी फिल्म 'हैदर' का बजट लगभग 35-40 करोड़ रु. बताया जाता है.

Advertisement
Advertisement