साल 2014 में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में अनुष्का की अपियरेंस ने सबको चौंका दिया था क्योंकि इस शो में पहुंची अनुष्का के होठों का सोश्ल मीडिया पर खूब मजाक बना था. यह विवाद अनुष्का की लिप सर्जरी से जुड़ा था.
अनुष्का के इस फुलर लिप्स की कॉन्ट्रोवर्सी में खबरें आईं थी कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है. हालांकि
अनुष्का ने इस बारे में यह साफ किया था कि उनके होठों में यह बदलाव 'लिप एनहांसिक टूल' और मेकअप टैकनीक की वजह से आया है और ऐसा उन्होंने फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए किया.

लेकिन अब इस विवाद के दो साल बाद अनुष्का ने एक बार फिर इसी मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है. वॉग को दिए गए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और जब भी मैंने अपने लिप जॉब के बारे में बात की है तो बहुत से लोगों ने मुझे इस तरह दुनिया के सामने खुद को लाने के लिए बहादुर कहा. लेकिन मैंने वही किया जो मुझे 'बॉम्बे वलवेट' में अपने किरदार के लिए करना था. मैंने झूठ नहीं बोला और ना ही यह कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. मैंने इसकी जिम्मेदारी ली. मैं अपने फैन्स को बताना चाहती हूं कि मैं एक इंसान हूं और परफेक्ट नहीं.'
गौरतलब है कि दो साल पहले अनुष्का के लिप जॉब को लेकर ट्विटर पर छाए विवाद को लेकर अनुष्का ने यह बयान दिया था, 'कुछ समय के लिए मैंने टेम्परेरी लिप एनहांसिंग टूल के साथ कुछ मेकअप टैकनीक को अपनाया था, जो कि मेरे होठों के लुक्स में बदलाव का कारण था. प्लास्टिक सर्जरी करवाने और इस तरह के किसी भी ट्रीटमेंट को करवाने का मेरा कोई मकसद नहीं.'