फिल्म जगत के पद्म पुरस्कार विजेताओं के नाम का सस्पेंस अब खत्म हो गया है. इस बार के पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्मश्री अवॉर्ड्स का सोमवार को ऐलान हो गया.
118 हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा. बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत को भी पदम् विभूषण से नवाजा जायेगा. रजनीकांत की बेटी ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया.
Proud daughter !!!!! Appa is now Padma vibhushan shri
Rajinikanth 🙏🏻🙏🏻🙏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) January 25, 2016
पद्म भूषण का ऐलान सुन अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया.
आज एक निष्कासित कश्मीरी पंडित और छोटे शहर के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के
क्लर्क का बेटा अपनी मेहनत से पद्मा भूषण पा रहा है। धन्यवाद मेरे देश।:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 25, 2016
गायक उदित नारायण, एक्टर अनुपम खेर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. वहीं फिल्मकार मधुर भंडारकर, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री से नवाजा जाएगा.