सरकार के नोटबंदी के फैसले का असर हर वर्ग पर साफतौर से देखा जा सकता है. आम से लेकर खास शख्सियत इस वक्त नोकबंदी के फेर में उलझी नजर आ रही है, यहां तक कि हमारे दिग्गज बॉलीवुड सिलेब्स पर भी इसका असर साफ देखा जा सकता है. हाल ही में बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर मुंबई के एक ATM के बाहर लोगों की कतार के बीच खड़े नजर आए.
एटीएम के बाहर पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए लगी इस कतार में अनिल कपूर के फैन्स के लिए जैसे अपने स्टार के साथ वक्त बिताने का ये गोल्डन चांस था. अनिल कपूर को देखते ही वहां मौजूद उनके फैन्स ने अपने स्टार के साथ सेल्फी लेने का लुत्फ उठाया. यही नहीं सेल्फी लेने वाली एक फैन ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर अनिल कपूर को टैग भी किया. अनिल कपूर ने भी अपनी इस फैन द्वारा शेयर की गई तस्वीर को पोस्ट करने पर लिखा, 'ATM के बाहर कतार में सेल्फी लेते हुए, #DeMonetisation नोटबंदी का शुक्रिया, मुझे आप जैसे प्यारे लोगों से मिलने का मौका मिला.'
Taking selfies in an ATM line: check ✅ Thanks to #DeMonetisation, I get to meet you lovely people @apoorva_m1! https://t.co/MrJFWt1A39
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 1, 2016
अनिल कपूर से पहले साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर और फिल्ममेकर राजा बाबू भी कुछ दिन पहले हैदराबाद में एक ATM के बाहर अपने पिगलेट के साथ कैश निकलवाने के लिए कतार में खड़े नजर आए थे. ये पिगलेट दरअसल उनकी अगली फिल्म में एक किरदार के रूप में नजर आएगा इसलिए उन्होंने बताया कि वह जहां जाते हैं उसे साथ ही लेकर जाते हैं क्योंकि घर पर उसकी देख रेख के लिए कोई नहीं हैं.Queuing up at an ATM with @AnilKapoor. Only in Bombay. #DeMonetisation pic.twitter.com/hpQ3qiyHxS
— Apoorva M. (@apoorva_m1) December 1, 2016
