अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 3 दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है. इस दौरान वे फ्रोफेशनल फ्रंट पर जितने हिट रहे हैं उतनी ही शानदार उनकी पर्सनल लाइफ भी रही हैं. अनिल कपूर के करियर में शायद ही ऐसा कोई समय आया हो जब उनकी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन करना बंद कर दिया हो. इसी तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी साधारण और खुशहाल रही है. उनकी दोनों बेटियां आज अपनी फील्ड में खूब नाम कमा रही हैं. साथ ही अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हाल ही में अपनी 35वीं मैरिज एनिवर्सरी पर उन्होंने एक वाइफ संग तस्वीर साझा की है और इमोशनल पोस्ट लिखा है.
अनिल ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मेरे साथ जीवन में जो सबसे अच्छी चीज हुई है वो तुम ही हो. आपके साथ रहना किसी बड़े एडवेंचर से कम नहीं है. 11 साल तक डेट करना और 35 साल शादी के. मैं आपके साथ अगले 46 साल रहने के लिए बेकरार हूं. शादी की सालगिरह मुबारक हो. ढेर सारा प्यार.
The best thing that ever happened to me is you...Our life together has been one big adventure & I wouldn’t change a thing! 11 years of dating & 35 years of marriage! I can't wait to spend the next 46 with you! Happy Anniversary, #SunitaKapoor! Love you! pic.twitter.com/ET0gbOu95V
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 19, 2019
सुनीता ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और लिखा- साथ में अच्छा वक्त बिताया. बुरे वक्त का सामना किया. आपके प्यार पर भरोसा किया और रास्ते खुलते चले गए. साथ में हंसी-मजाक करना, एक दूसरे पर भरोसा रखना, साथ में वक्त बिताना और एक दूसरे की गलती को माफ करना. इसी तरह दिन बीते साल बीते और बीतते चले गए.
इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं. सोनम के आहूजा, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर. सोनम ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने माता-पिता की बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा था- मेरे पैरेंट्स परफैक्ट कपल हैं. मॉम, पापा जिस तरह से आपके जीवन में रोशनी लाते हैं वैसी कोई नहीं लाता. आप दोनों साथ में किसी जादू से कम नहीं हैं. मैं आप लोगों को शादी की सालगिरह के मौके पर मुबारकबाद देती हूं. आप लोगों के कई सारे मैजिकल मोमेंट हैं. लव यू.