सोशल मीडिया पर अनिल कपूर पर उनके लुक के लिहाज से घटती उम्र के मीम की बाढ़ सी आ गई है, इस पर दिग्गज अभिनेता का कहना है कि 62 साल की उम्र में उनका युवा लगने का राज अंदरुनी और बाहरी खुशी है. अनिल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' की कास्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में वह बिल्कुल तरोताजा दिखाई दे रहे हैं.
यह तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बन गई है. यूजर स्टार की उम्र कैसे घट रही है, इस बात को जानने के लिए एक्साइटेड दिखाई दिए. कुछ ने उनकी पुरानी और नई तस्वीरों के बीच तुलना करनी शुरू कर दी और कहा कि वे कैसे अपने युवा दिनों के मुकाबले जवान दिखाई दे रहे हैं.
Together we are #MALANG!
Pleased to announce my first with all these talented artists – @mohit11481 #AdityaRoyKapur @DishPatani & @kunalkemmu! @MalangFilm releasing on Valentine’s 2020.@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur @jayshewakramani pic.twitter.com/4KAKgGxpgX
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 4, 2019Advertisement
जब क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अनिल के फैन्स में शामिल हुए और पूछा कि अभिनेता ऐसा क्या खाते हैं, जो वे 62 की उम्र में 26 के दिखाई देते हैं, इस पर अनिल ने ट्वीट किया, "अंदर और बाहरी खुशी. इसका राज समर्पण और कड़ी मेहनत है."
Happy on the inside and outside! The secret is dedication & hard work ( and a few cheat days :p )! @harbhajan_singh https://t.co/FVaPOleAO6
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 5, 2019
कुछ फैन्स ने कमेंट किया कि जिस तरह अनिल यंग होते जा रहे हैं वह जल्द ही करीना और सैफ अली खान के बेटे तैमूर के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे. कुछ ने इसे 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' का असल जिंदगी का संस्करण करार दिया. मोहिता सूरी की 'मलंग' में अनिल आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे. यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.
Pancakes first.
Everything else later.
Just me and my pancakes! 🥞 #happyworldpancakesday pic.twitter.com/Xz7TDZXIuy
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 5, 2019