हर तरह की भूमिका में जान डाल देने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली को एक न एक दिन 007 जेम्स बांड का किरदार निभाने की इच्छा थी.
एंजेलीना ने अपनी हालिया फिल्म ‘सॉल्ट’ में कुछ-कुछ ऐसी ही भूमिका निभाई है. ओके पत्रिका की रिपोर्ट में एंजेलीना के हवाले से कहा गया है कि उन्हें एक बार जेम्स बांड फिल्म की अभिनेत्री के तौर पर प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि उन्हें ‘‘बांड की ही भूमिका चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों को उनकी यह टिप्पणी याद रही और उन्होंने ‘सॉल्ट’ में काम करने का प्रस्ताव दे दिया.