scorecardresearch
 

6 बच्चों को पालना अपने आप में रोमांचकारी: जोली

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली और उनके पति बैड्र पिट के लिये छह बच्चों को पालना अपने आप में रोमांचकारी है.

Advertisement
X

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली और उनके पति बैड्र पिट के लिये छह बच्चों को पालना अपने आप में रोमांचकारी है.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की रिपोर्ट के मुताबिक ‘साल्ट’ फिल्म में अपने दमदार अभिनय से छा जाने वाली एंजेलिना जोली ने मैडोक्स (आठ) पैक्स (छह) जहारा (पांच) को गोद लिया है. इसके अलावा उनके अपने तीन बच्चे शिलोह (चार) और दो साल के जुड़वा बच्चे नाक्स तथा विवियन है.

जोली ने कहा, ‘‘मैं विमान उड़ाती हूं और बैड्र के साथ बाइक चलाती हूं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा रोमांचक बच्चे के साथ होना होता है. हम जो भी कुछ करते हैं, उनमें हमारे बच्चे भागीदार होते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा से ही निडर रही हूं. मेरी मां भी निडर और बहुत मजबूत इरादे वाली महिला थी. वह बहुत दयालु और प्यार करने वाली थी.’’ अब मेरे पास तीन साहसी बेटियां- जहारा, शिलोह और विवियन हैं.’’

Advertisement
Advertisement