मिस्र की रानी ‘क्लियोपेट्रा’ की जीवनी पर बन रही फिल्म में रानी की भूमिका निभाने पर हालीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
जोली ने कहा कि वह ‘क्लियोपेट्रा’ की भूमिका निभाएंगी , इस बात का उन्हें फख्र है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें उनकी भूमिका से संबंधित पटकथा नहीं मिली है.
यूएस पत्रिका ने खबर दी है कि पिछले महीने पुस्तक प्रकाशक लिटिल, ब्राउन ने इस बात की पुष्टि की थी कि जोली (35) ‘क्लियोपेट्रा’ की जीवनी पर बन रही ऐतिहासिक फिल्म ‘क्वीन आफ द नील, क्लियोपेट्रा: अ लाइफ’ में रानी की भूमिका निभाएंगी.