scorecardresearch
 

20 की उम्र में बॉलीवुड पारी खेलने वाली अनन्या को नहीं है ट्रोल्स का डर

अनन्या अपनी पहली फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई फॉलोअर्स हैं और उन्हें अक्सर ट्रोल्स भी अपना निशाना बनाते हैं लेकिन अनन्या को ट्रोलिंग से खास फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ही अनन्या पांडे अपनी फिल्मी पारी खेलने जा रही हैं. महज 20 साल की उम्र में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही अनन्या अपनी पहली फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई फॉलोअर्स हैं और उन्हें अक्सर ट्रोल्स भी अपना निशाना बनाते हैं लेकिन अनन्या को ट्रोलिंग से खास फर्क नहीं पड़ता है.

उन्होंने कहा, 'इंस्टाग्राम कमेंट्स जैसी छोटी चीजों से मैं परेशान नहीं होती हूं. यहां लोग अगर मेरे बारे में गलत बोलते हैं या कुछ भी उल्टा सीधा कहते हैं तो उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.' गौरतलब है कि अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म की बड़ी फैन हैं. 20 साल की अनन्या अपनी असल ज़िंदगी में काफी कूल हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सभी अच्छे लगते हैं. मैं अपने आसपास लोगों को कंफर्टेबल रखना पसंद करती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि सब मेरे आसपास खुश रहें.

Advertisement

View this post on Instagram

Love triangles aren’t always a bad thing ❤️👩🏻‍🎓 (missing u @punitdmalhotra )

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

View this post on Instagram

take me out of the oven because I’m done 🤷🏻‍♀️

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

View this post on Instagram

Shimmering our way into 2019 ✨ #NewYear #SameSquad In @yousef_aljasmi ❤️ thank you!! @shnoy09

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

इससे पहले एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा था कि अनन्या के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक ड्रीम डेब्यू है. उऩ्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि अनन्या को इससे बेहतर डेब्यू मिल सकता था. वो इस फिल्म के लिए गई और ऑडिशन दिया और जब उसे इस फिल्म के लिए चुन लिया गया तो उसका उत्साह देखने लायक था.

गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था लेकिन वे इस बार इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. पुनीत ने इससे पहले आई हेट लव स्टोरीज़ जैसी फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म के साथ ही तारा सुतारिया भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार डेब्यू किया था.

Advertisement
Advertisement