अपने समय की मशहूर अभिनेत्री सुमिता सान्याल का 71 साल की उम्र में रविवार को कोलकाता में निधन हो गया. सुमिता ने बांग्ला के साथ-साथ कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था.
वह अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' में अपने किरदार से फेमस हुई थीं. उन्होंने फिल्म में अमिताभ की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. उन्होंने 'गुड्डी', 'आशीर्वाद' और 'मेरे अपने' जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया था.
फेसबुक से नाराज अमिताभ ने शायराना अंदाज में की ट्विटर पर शिकायत
सुमिता का विवाह फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से हुआ था. उन्होंने दिलीप कुमार अभिनीत 'सगीना महातो' सहित 30 से अधिक बांग्ला फिल्मों में काम किया था.
उनका जन्म दार्जीलिंग में 9 अक्टूबर 1945 को हुआ था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुमिता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'दिग्गज अभिनेत्री सुमिता सान्याल के निधन से दुखी हूं. उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'
अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी सुमिता सान्याल के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'अनुभवी अभिनेत्री सुमिता सान्याल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले.'Saddened at the passing of veteran actress Sumita Sanyal. My condolences to her family, friends and fans
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 9, 2017
Saddened to hear about the demise of the veteran actress Sumita Sanyal
May her soul rest in peace
— Prosenjit Chatterjee (@prosenjitbumba) July 9, 2017