आजकल बॉलीवुड में शादियों का मौसम चल रहा है. बिपाशा-करण के बाद अब एक और कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. रविवार को अमृता राव सात साल के लंबे अफेयर के बाद शादी करने जा रही है.
एक बेवसाइट में छपी खबर के अनुसार रविवार को अमृता और अनमोल शादी करेंगे. अनमोल पेशे से एक रेडियो जॉकी और एकंर है. शादी में खास दोस्त और परिवार वाले ही शिरकत कर रहे हैं. अमृता अपनी शादी की खबर को प्राइवेट रखना चाहती हैं. अमृता ने कभी अपने अफेयर की चर्चा नहीं की है.
पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि अमृता और अनमोल ने गुपचुप शादी कर ली है. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि वे आज शादी के बंधन में बंधेंगी. सूत्रों के मुताबिक अमृता और अनमोल दोनों ही अभी अपने काम में व्यस्त हैं. इसलिए वे शादी के तुंरत बाद कोई पार्टी नहीं रखेंगे.
गौरतलब है आजकल अमृता टीवी शो 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आ रही हैं. फिल्म 'इश्क-विश्क' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमृता को बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'सत्याग्रह' में देखा गया था.