अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के द्वारा 'पीकू' की सक्सेस पार्टी पर ना बुलाए जाने पर कहा है कि 'जो बीत गई वो बात गई' .
दरअसल पिछले दिनों दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'पीकू' की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था और महानायक अमिताभ के मुताबिक उन्हें इस पार्टी में नहीं बुलाया गया. लेकिन इस खबर के बारे में दीपिका ने कहा कि उन्होंने अमिताभ जी को पार्टी के लिए न्यौता भेजा लेकिन कुछ टैकनिकल दिक्कत आने की वजह से वो इनवाइट उन्हें सेंड नहीं हो पाया और जब इस बात का उन्हें पता चला तो काफी देर हो चुकी थी. दीपिका ने कहा, 'इस बात के लिए मैं अपने आपको कभी माफ नहीं कर सकती, मैं बेहद शर्मिंदा हूं. मैं अब इस बात को लेकर उन्हें फोन करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही हूं.'
इस बात पर अमिताभ ने कहा, ' बाबूजी की कविता है जो बीत गई वो बात गई, तो मैं अब ज्यादा नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि वैसे भी हम सब इतने व्यस्त रहते हैं कि इन सबके के बारे में सोचने का वक्त भी नहीं मिल पाता है.'