scorecardresearch
 

सैराट डायरेक्टर संग अमिताभ की फिल्म, इस द‍िन होगी र‍िलीज

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनकी झुंड फिल्म की रिलीज डेट भी जारी हो चुकी है. इस फिल्म में वह फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन इंस्टाग्रम
अमिताभ बच्चन इंस्टाग्रम

महानायक अमिताभ बच्चन लगातार कई बड़े फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी हैं. इन द‍िनों उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र चर्चा में हैं. झुंड फिल्म में ब‍िग बी एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को इंतजार के बाद रिलीज डेट मिल गई है. नागराज मंजुले की निर्देशन में बन रही झुंड 20 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ लगातार सेट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहे थे.

फिल्म 'झुंड' विजय बर्से के जीवन पर आधारित है, जो स्लम सॉकर के संस्थापक हैं. इसमें अमिताभ एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं जो स्ट्रीट चिल्ड्रन को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. फिल्म का अधिकतर पार्ट नागपुर में फिल्माया गया है.

एक इंटरव्यू के दौरान नागराज मंजुले ने बताया था कि फिल्म भले ही रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड हो. लेकिन कहानी को जिस तरह से लिखा गया है, वो उसके ओरिजनल सोर्स से काफी अलग है. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को लिखने में दो साल का समय लगा है. वे इससे पहले रिसर्च कर रहे थे. मंजुले कहते हैं, मुझे स्क्रिप्ट पर इतने लंबे समय तक काम करने का कोई अफसोस नहीं है. मैंने सैराट की स्क्रिप्ट पर अपने आठ साल खर्च किए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Sach nazar ke saamne hai, par nazar jhooth par hai. Watch the twisted truth trapped in a web of lies in the . #BadlaTrailer: bit.ly/BadlaTrailer (Link in Bio) @taapsee #sujoyghosh @iamsrk @gaurikhan @sunirkheterpal #AkshaiPuri @_gauravverma @redchilliesent #AzureEntertainment

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

Confidence is silent ; insecurities are loud ~ ef असुरक्षा बहुत शोर मचाती है ; आत्मविश्वास शंत रहता है ~ AB

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

Thank you Ranbir Kapoor for giving me the elixir of LIFE ! Still buzzing Buddy 👍👍🙏🙏🤗🤗🙃🙃🙃 Ranbir Kapoor .. संसार का जीवन रूपी अमृत भेंट , जो आज आपने मुझे दिया , इसके लिए हृदय से आभार । अभी तक शरीर उत्तेजित , उत्कृष्ट ओर उजागर बना हुआ है ।

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ के साथ काम करने के बारे में नागराज कहते हैं, "मिस्टर बच्चन के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा है. वह हमेशा से मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और उनके अलावा इस किरदार के साथ न्याय और इसमें पूरी तरह फिट और कोई नहीं हो सकता था. मैं हमेशा बच्चन साहब का फैन रहा हूं, लेकिन मैं उनके साथ एक फैन के तौर पर नहीं आना चाहता था. मैंने सोचा था कि जब किसी दिन मेरी स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी, तब मैं बच्चन साहब को पहली बार मिलूंगा और बताऊंगा कि कितनी मेहनत इस पर की गई है.'' बता दें कि हाल में अमिताभ बच्चन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस असफल साबित हो गई थी. लेकिन, सभी ने उनकी एक्टिंग की सराहना की थी.

Advertisement
Advertisement