Badla Official Trailer अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की फिल्म बदला का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज हो गया है. दो मिनट 21 सेकेंड के ट्रेलर में बदला की कहानी साफ नजर आ रही है. ये एक मर्डर मिस्ट्री है. ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है. फिल्म को सुजोय घोष ने डायरेक्ट किया है. जबकि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने इसका प्रोडक्शन किया है.
कैसा है ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है. अमिताभ कह रहे हैं, "बदला लेना हर बार सही नहीं होता, लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता है." इसके बाद पानी में डूबती कार नजर आती है. डूबती कार के साथ ही ट्रेलर खत्म भी होता है. लेकिन ट्रेलर के बीच में एक एक कर सामने आते हैं मर्डर मिस्त्री से जुड़े सारे किरदार.
दरअसल, पूरी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की ही है. ट्रेलर में नजर आता है कि तापसी पन्नू पर एक मर्डर का आरोप है. जिसका अपना एक परिवार है, उसका पति है और एक बच्चा भी. लेकिन ट्रेलर में यह दिखता है कि तापसी, अर्जुन नाम के किसी शख्स के साथ तीन महीने से रहती हैं. फिर एक दिन होटल में अर्जुन का मर्डर हो जाता है और क़त्ल का आरोप तापसी पर लगता है. तापसी खुद बचाने की कवायाद शुरू करती हैं. तापसी क्यों अर्जुन के साथ रह रही हैं? पूरी कहानी में आखिर क़त्ल किसने और क्यों किया है, क्या तापसी बेगुनाह हैं? इन सारे सवालों को सुलाझाने का जिम्मा अमिताभ बच्चन के हाथ में हैं
ये दूसरी बार है जब अमिताभ और तापसी की जोड़ी कोर्ट रूम ड्रामा "पिंक" के बाद किसी फिल्म में साथ है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्म में दो लीड एक्टर अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू हैं. अमिताभ के किरदार का नाम बादल गुप्ता है. अमिताभ का गेटअप देखकर तो यही लगता है कि वो एक डिटेक्टिव या क्रिमिनल लायर जैसी किसी भूमिका में हैं. एक ऐसा शख्स जिसने 40 सालों से कोई केस नहीं हारा है. अपने किरदार के बारे में अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखा था, Badal Gupta 40 saal mein ek bhi case nahi haara, aur koi badla mere iss record ko nahi badal sakta. जबकि तापसी एक मार्डन फैमिली पर्सन महिला है. लेकिन उनका नाम और किरदार क्या है इस पर ट्रेलर में क्लू नहीं दिया गया है. फिल्म में तीसरा अहम किरदार अमृता सिंह का भी है. लेकिन पूरे दो मिनट 21 सेकेंड के ट्रेलर में उनकी एक ही झलक नजर आती है.
8 मार्च वीमंस डे के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जा रहा है.