scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन को याद आए पुराने दिन: खाट पर सोए, की बैलगाड़ी की सवारी

Amitabh Bachchan इन दिनों फिल्म झुंड की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस दौरान वो अपने पुराने दिन याद कर रहे हैं. वो गांव का माहौल एन्जॉय करते हुए दिखे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में अमिताभ अपने पुराने दिन याद करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म झुंड की शूटिंग में बिजी हैं.

वो नागपुर में हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें अपने पुराने दिन भी याद कर रहे हैं. वो बैलगाड़ी की सवारी कर रहे हैं. खाट पर सोने का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर किए हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- बड़े दिनों के बाद गांव की खटिया और बैलगाड़ी की सवारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ 🙏🌹🌿

चारपाई पर लेटने और बैलगाड़ी पर जाने से पहले वो बस में भी घूमें. उन्होंने फोटो के साथ लिखा- खटिया पर लेटने से पहले और बैलगाड़ी पर जाने से पहले, बस में भ्रमण किया. तो हमारे हितैषी ने कविता लिख डाली.

Advertisement

View this post on Instagram

खटिया पर लेटने से पहले , और बैलगाड़ी पे जाने से पहले , bus में भ्रमण किया ... तो हमारे हितैषी ने कविता लिख डाली : “बस के बाद बैलगाड़ी पर, खा खा कर हिचकोले। धूप में जाकर डाली खटिया, कुछ आराम तो हो ले।।” 🤣🤣🌹🙏🙏🌺🌹🌸 विशन लाल, ई एफ। Sent from my Samsung Galaxy smartphone.

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

बड़े दिनों के बाद गाँव की खटिया और बैलगाड़ी की सवारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ 🙏🌹🌿

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, 'लोगों ने मुझसे पूछा कि आपने आखिरी बार कब बस में सवारी की थी. मैंने बताया कि, आज दोपहर ही बस का सफर किया है. लेकिन जब हम कॉलेज और जॉब के लिए बस व ट्राम से सफर करते थे वो समय ज्यादा मजेदार था.'

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ हाल ही में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. इसमें आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ अहम भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई थी. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अहम किरदार में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement