scorecardresearch
 

आलिया भट्ट पढ़ रहीं हैं पापा महेश भट्ट की किताब

बॉलीवुड की यंग स्टार आलिया भट्ट इन दिनों पापा महेश भट्ट की किताब 'All that could have been ' पढ़ने में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
Alia Bhatt
Alia Bhatt

बॉलीवुड की यंग स्टार आलिया भट्ट इन दिनों पापा महेश भट्ट की किताब 'All that could have been ' पढ़ने में व्यस्त हैं. इस बात का जिक्र आलिया ने ट्विटर पर किया है.

 

आलिया ने ट्वीट कर कहा है कि,  'पापा की बेटी हूं मैं और उनकी ही किताब पढ़ रही हूं, जिस पर आधारित है आने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी.'  इस फिल्म को आलिया के चचेरे भाई मोहित सूरी डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन लीड रोल अदा कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में एक्टर राजकुमार राव भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement