scorecardresearch
 

फेसबुक पर आलिया भट्ट नहीं आम चुनाव की चर्चा सबसे अध‍िक

साल 2014 में फेसबुक पर देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों और हस्‍त‍ियों ने सुर्खियां बटोरी. इसमें सिनेमा से लेकर गैजेट वर्ल्‍ड और ओबामा से लेकर नरेंद्र मोदी तक की चर्चा शामिल है. लेकिन हाल ही फेसबुक की ओर से जारी सालाना समीक्षा के मुताबिक, 2014 में सबसे अधि‍क चर्चा अप्रेल-मई में हुए आम चुनाव की रही.

Advertisement
X

साल 2014 में फेसबुक पर देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों और हस्‍त‍ियों ने सुर्खियां बटोरी. इसमें सिनेमा से लेकर गैजेट वर्ल्‍ड और ओबामा से लेकर नरेंद्र मोदी तक की चर्चा शामिल है. लेकिन हाल ही फेसबुक की ओर से जारी सालाना समीक्षा के मुताबिक, 2014 में सबसे अधि‍क चर्चा अप्रैल-मई में हुए आम चुनाव की रही.

सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपनी समीक्षा में मंगलवार को कहा कि भारत में 2014 में फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा अप्रैल-मई में हुए आम चुनावों को लेकर हुई. इसके अलावा लोगों ने आईपीएल, वर्ल्‍ड कप, मंगलयान, कश्मीर बाढ़ और इंडियन मार्केट में मोबाइल कंपनी जिओमी के प्रवेश पर सबसे अधि‍क चर्चा की.

साल 2014 की समीक्षा में बालीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट सबसे अधिक चर्चित 10 विषयों पर शुमार रहीं, जबकि मैरीकॉम पर बनी फिल्म दूसरे पायदान पर रही. मलेशिया का लापता हुआ विमान एमएच 370 भी इस सूची में शामिल रहा.

इंडिया गेट ने ताजमहल को पछाड़ा
दूसरी ओर, चर्चित स्थलों में इंडिया गेट लिस्‍ट में टॉप पर रहा. जबकि ताज महल दूसरे, गुरुद्वारा बंगला साहिब तीसरे, नंदी हिल्स चौथे, मुंबई का मरीन ड्राइव पांचवे, चेन्‍नई का मरीना बीच छठे, रामोजी फिल्म सिटी सातवें, लुलू मॉल आठवें, हौज खास नौवें और कुर्ग दसवें पायदान पर रहा.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement