scorecardresearch
 

शॉकिंग थी श्रीदेवी की मौत की खबर, नहीं हो रहा था रोना बंद- आलिया

आलिया भट्ट को आई लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद. कहा- उनके मौत की खबर खौफनाक थी.

Advertisement
X
श्रीदेवी-आलिया भट्ट
श्रीदेवी-आलिया भट्ट

24 फरवरी 2018 का दिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था. इस दिन हिंदी फिल्मों की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन हुआ था. उनके आकस्मिक निधन से सेलेब्स को तगड़ा झटका लगा था. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि श्रीदेवी की मौत की खबर खौफनाक थी.

वे कहती हैं, ''उनका चले जाना हर किसी की तरह मेरे लिए भी शॉकिंग था. उस समय मैं एक रेस्टोरेंट में थी, जब मुझे ये खबर पता चली. इसके बाद तो मैं कुछ खा नहीं सकी. मैं बुरी तरह से टूट गई थी और मेरा रोना बंद नहीं हुआ.''

आलिया ने कहा, ''श्रीदेवी की अंतिम यात्रा के वक्त जिस तरह लोगों का हुजूम उमड़ा था, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वे देवी की तरह गईं. ये काफी इमोशनल था.''

Advertisement

Wearing my favourite @manishmalhotra05 Jewellery by @gemsjewelspalace

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

बता दें, श्रीदेवी को आलिया भट्ट का काम काफी पसंद था. उन्होंने 2017 में आलिया को फिल्म उड़ता पंजाब के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया था. श्रीदेवी ने कई मौकों पर आलिया के काम की तारीफ की थी.

वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों बुल्गारिया में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं. इसमें उनके अपोजिट रणबीर कपूर दिखेंगे. मूवी 2019 में रिलीज होगी. जबसे मूवी की शूटिंग शुरू हुई है, रणबीर-आलिया का रिलेशन सुर्खियों में बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement