scorecardresearch
 

अली जफर ​पेशावर हमले पीड़ितों को वीडियो सॉन्ग के जरिए देंगे श्रद्धांजलि

​सिंगर-एक्टर अली जफर उनके देश के 50 नामचीन हस्तियों को एक साथ एक वीडियो में लेकर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिये वे पेशावर के स्कूल पर हुए हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देंगे. 16 दिसंबर को पेशावर के स्कूल पर हुए हमले में करीब 141 लोगों की जान गई उनमे से ज्यादातर बच्चे थे.

Advertisement
X
अली जफर
अली जफर

​सिंगर-एक्टर अली जफर उनके देश के 50 नामचीन हस्तियों को एक साथ एक वीडियो में लेकर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिये वे पेशावर के स्कूल पर हुए हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देंगे. 16 दिसंबर को पेशावर के स्कूल पर हुए हमले में करीब 141 लोगों की जान गई उनमे से ज्यादातर बच्चे थे.

इस वीडियो में गीत के अल्फाज होंगे, 'उड़ेंगे उस आसमान में, रहेंगे ऐसे जहान में. जहां दर्द का कोई मारा न हो, अकेला न हो बेसहारा न हो.'

अली कहते है, '​मैं पूरे देश तक यह पैगाम देना चाहता हूं कि इस मुश्किल घड़ी में सभी को एक साथ आना चाहिए. मुझे यह लगता है हमें सकारात्मक विचार से बेहतर भविष्य कि ओर बढ़ना चाहिए.'

यह वीडियो सॉन्ग पाकिस्तानी कलाकार और दूसरे ​क्षेत्र की हस्तियों पर फिल्माया जाएगा. इस सॉन्ग में क्रिकेटर शोएब अख्तर एक्टर फवाद खान, हुमैमा मालिक, माहिरा खान के साथ सिंगर अली अजमत और वेटरन आर्टिस्ट असद अहमद समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement