बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसला का स्वागत किया है. अक्षय ने कहा कि तिरंगा भारतीयों को ऊंचा उठने और नई उपलब्धियां पाने के लिए प्रेरित करता है.
अक्षय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस फैसले पर अपने विचार को ट्विटर पर व्यक्त किया. अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं. और, क्यों नहीं, यह हमें ऊंचा उठने की प्रेरणा देता है.'
Totally with d decision of d Tricolour being hoisted at all Central Universities & why nt it brings out d best in us,inspires us 2 soar high
— Ranjit Katiyal (@akshaykumar) February 19, 2016
एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया था.
एक सैनिक के बेटे अक्षय देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर हैं. पिछले महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' 1990 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतीयों को कुवैत से मुक्त कराने की घटना पर आधारित है. इस फिल्म के एक शानदार सीन में राष्ट्रीय झंडे तिरंगे फहराते दिखाया गया है, जिसने दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावनाएं जगा दीं.