scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसले का स्वागत किया

अक्षय कुमार ने यूनीवर्सिटीज में तिरंगा फहराने के फैसले का बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर सर्मथन किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसला का स्वागत किया है. अक्षय ने कहा कि तिरंगा भारतीयों को ऊंचा उठने और नई उपलब्धियां पाने के लिए प्रेरित करता है.

अक्षय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस फैसले पर अपने विचार को ट्विटर पर व्यक्त किया. अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं. और, क्यों नहीं, यह हमें ऊंचा उठने की प्रेरणा देता है.'

एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया था.

एक सैनिक के बेटे अक्षय देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर हैं. पिछले महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' 1990 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतीयों को कुवैत से मुक्त कराने की घटना पर आधारित है. इस फिल्म के एक शानदार सीन में राष्ट्रीय झंडे तिरंगे फहराते दिखाया गया है, जिसने दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावनाएं जगा दीं.

Advertisement
Advertisement