scorecardresearch
 

फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में अक्षय कुमार पैपराजी को देख भागते नजर आ रहे हैं. अक्षय को यूं भागते देख पैपराजी भी कुछ समय के लिए टेंशन में आ जाते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को-स्टार संग प्रैंक करने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने पैपराजी को भी नहीं छोड़ा. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार पैपराजी को देख भागते नजर आ रहे हैं.

पैपराजी को देख क्यों भागे अक्षय?

दरअसल, अक्षय कुमार Madh Island से शूटिंग करके लौट रहे थे. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. वीडियो में अक्षय पहले तो चलते दिखाई दे रहे हैं, फिर वो अचानक से भागने लगते हैं. जब अक्षय भागते हैं तो एक समय के लिए तो पैपराजी को ये ही लगता है कि अक्षय उनसे भाग रहे हैं. लेकिन जब वो रुकते हैं तो सभी हंसने लगते हैं. वीडियो में पुलिसमैन और बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय का ये प्रैंक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

एक फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने की 120 करोड़ फीस की डिमांड? सामने आई सच्चाई

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय इस साल रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं. इससे पहले इस कॉप फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हुई थीं जिसका नाम सिंघम और सिंबा था.

View this post on Instagram

When #akshaykumar decided to play a prank on our boys 😆😊👍

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इसके अलावा अक्षय फिल्म पृथ्वीराज को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म के साथ ही मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही है. अक्षय के पास बेल बॉटम, बच्चन पांडे, लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्में भी हैं. सभी फिल्मों के फर्स्ट लुक रिलीज किए जा चुके हैं.

Shabaash Mithu First Look: मिताली राज के किरदार में तापसी का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

पिछली बार अक्षय फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे. फिल्म को क्रिटिकली तो अच्छे रिव्यू नहीं मिले, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement
Advertisement