scorecardresearch
 

अक्षय कुमार के बेटे ने इस नाम से सेव किया है मां ट्विंकल का नंबर

ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि उनके बेटे ने उनका कॉन्टैक्ट नंबर पुलिस नाम से सेव कर रखा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फैमिली इंडस्ट्री के सबसे खुशमिजाज परिवारों में से एक है. अक्षय खुद ये बात बता चुके हैं कि उनके परिवार में उनका बेटा आरव, बेटी नितारा, पत्नी ट्विंकल और वो भी खूब हंसी मजाक करते हैं. अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे सभी अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं और वे अपने पारिवारिक जीवन को खूब एन्जॉय करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनके बेटे आरव ने अपनी मां ट्विंकल का फोन नंबर पुलिस नाम से सेव कर रखा है.

जी हां, दूसरों की टांग खींचने में एक्सपर्ट मानी जाने वाली ट्विंकल खन्ना की टांग खींचता है उनका बेटा. ये बात ट्विंकल ने खुद ही इंस्टाग्राम पर उजागर की है. ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि उनके बेटे ने उनका कॉन्टैक्ट नंबर पुलिस नाम से सेव कर रखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Considering my son has saved my number as ‘Police’ on his phone I suppose this is rather apt :)

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

View this post on Instagram

Swag is for boys, class is for men 😎

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ट्विंकल ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके बैकग्राउंड में एक पुलिस वैन खड़ी नजर आ रही है. वैन पर पुलिस लिखा हुआ है और तस्वीर में ट्विंकल बाइसेप्स दिखाने वाला पोज देती दिख रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा, "इस बात को ध्यान में रखते हुए कि मेरे बेटे ने मेरा नंबर पुलिस नाम से सेव कर रखा है. मुझे लगता है कि ये करना ठीक रहेगा."

यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर किया गया है और कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "मेरे बेटे ने मेरा नंबर हिटलर नाम से सेव कर रखा है. इसलिए मैं इसे महसूस कर सकती हूं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हे भगवान, मेरे बेटे ने भी ऐसा किया हुआ है. तो मुझे लगता है कि मुझे भी ऐसी एक तस्वीर खिंचवानी चाहिए."

Advertisement
Advertisement