बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोवर हो गए हैं. उन्होंने इस खुशी को जाहिर करते हुए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.
Gold का Monobina: धूम मचा सकता है अक्षय की फिल्म का ये गाना
इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में कहा, 'हैरान हूं कि मैं किस चीज का जश्न मना रहा हूं. आपके साथ इस बात को शेयर करके खुश हूं कि हम अब दो करोड़ लोगों का परिवार हो गए हैं. मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. हमने यह उपलब्धि हासिल की है.'
इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट्स पर लाखों दर्शक पाने वाले अक्षय कुमार के फैन्स को अब उनकी फिल्म गोल्ड का इंतजार है.
Advertisement
पहली बार अक्षय को ऑनस्क्रीन पत्नी से पड़ी मार, ऐसे लिया बदला
रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है. यह फिल्म भारत को मिले पहले ओलम्पिक पदक की कहानी पर आधारित है. 1948 में आयोजित हुए 14वें संस्करण में भारत की हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
फिल्म में अमित साध भी अहम भूमिका में हैं, वहीं टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय 'गोल्ड' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मौनी इस फिल्म में अक्षय की कड़क पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. अक्षय और मौनी को फिल्म में बंगाली कपल दिखाया गया है.
Advertisement