अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपने हाथ में एक सैनेटरी पैड थामे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, ये पैड महिलाओं को 2 महीने ज्यादा जिंदगी दे सकता है, कैसे? ये आपको 26 जनवरी, 2018 को पता चलेगा. अक्षय का ये कहने का क्या मतलब था आइए जानें:
अक्षय कुमार ने खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, हर एक की कीमत करोड़ों रुपये
दरअसल अक्षय ने ये तस्वीर और जानकारी अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन के नए पोस्टर को शेयर करते हुए की है. अक्षय की इस फिल्म का तीसरा पोस्टर नए लुक के साथ रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय सामाजिक मुद्दे पर आवाज उठाएंगे. इसके पहले भी हमारे सुपरस्टार की सुपरहिट फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा सोशल इश्यू पर बेस्ड थी. सिनेमा हॉल में यह आजादी के खास मौके 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.
नए लुक में क्या है खास
पोस्टर में दिख रहे नए लुक में अक्की फॉर्मल लुक में हाथों में सेनेटरी नेपकिन लिए दिखाई दे रहे है. यह लुक मूवी की कहानी और इसके संदेश को दमदार तरीके प्रेजेंट करता दिखाई दे रहा है. पोस्टर का बैकग्राउंड लुक यह साफ बता रहा है कि सीन को विदेश में शूट किया गया है. इसके पहले भी दो पोस्टर आउट हो चुके हैं. इसमें बेहद दिलचस्प कैप्शन, सपरहीरो है ये पगला दिया गया था. पोस्टर में अक्षय रुइयों के ढेर पर खड़े नजर आए थे. दोनों पोस्टर को देखें तो ये कहानी को बंया करते नजर आते हैं. पहले पोस्टर में रुई के ढेर पर खडे अक्षय दूसरे पोस्टर में सैनेटरी को बना लेने की सफल मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं;
#PadManTalks : This pad giving woman two months extra life. Find out how... #PadMan, this Republic Day, 26.01.18 @PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/JL53GtAMUN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 11, 2017
50वें B'day पर अक्षय ने फैंस को दिया ऐसा गिफ्ट, देखते रह जाएंगे आप
कौन है पैडमेन
ये कहानी रियल लाइफ पर आधारित है. फिल्म कोयमंबटूर के निवासी अरुणांचलम के जीवन पर आधारित है. ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है. अरुणांचलम ने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन बनाकर महिलाओं की सेहत को लेकर अहम पहल की थी.
फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था- 'इस फिल्म का आइडिया ट्विंकल ने दिया था. मेरे अंदर इस फिल्म के लिए मोटिवेशन मेरे घर की महिलाओं से आया. ट्विंकल महिलाओं से जुड़ी हर समस्या के बारे में मुझसे बात करती हैं. भारत में आज भी 91% महिलाएं पैड की इस्तेमाल नहीं करती हैं, क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं. इसकी समस्या टॉयलेट से भी ज्यादा गंभीर है.'
अक्षय का साथ इस फिल्म में सोनम कपूर, राधिका आप्टे दे रहीं है. बाॅलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से पहचान रखने वाली सोनम इस मूवी में बिना मेकअप के काॅमन वुमन के लुक में नजर आएंगी. बात करें फिल्म के बजट की तो यह 35-40 करोड़ रुपये के आस पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है. देखना ये होगा कि एक बार फिर सोशल इश्यू के मुद्दे पर अक्षय बॉक्स ऑफिस में कितनी धमाकेदार एंट्री करते हैं.