कुछ समय से खबरें चल रही थीं कि अक्षय कुमार ने गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म 'मुगल' को छोड़ दिया है. अब एक्टर ने खुद इन बातों का खंडन किया है. कहा जा रहा था कि अक्षय और फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर के बीच मतभेद हो गए थे और इसी वजह से अक्षय ने यह फिल्म छोड़ दी है.
एक अखबार से बात करते हुए अक्षय ने कहा- सुभाष अभी फिल्म की स्क्रिप्ट बना रहे हैं. जब स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, तभी ना फिल्म शेड्यूल होगी. प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी कंफर्म किया है कि वो अभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा- यह हमारे लिए दूसरी फिल्मों की तरह नहीं है. मुगल बहुत इमोशनल प्रोजेक्ट है. यह ऐसी कहानी है, जो सिर्फ एक बार कही जाएगी. सुभाष अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और सब कुछ सही लिखने पर फोकस है.
अक्षय कुमार ने खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, हर एक की कीमत करोड़ों रुपये
उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय के साथ अभी डेट फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा- एक बार स्क्रिप्ट फाइनल हो जाए, उसे बाद डेट और शेड्यूल भी तय कर लिया जाएगा. ढ़ाई घंटों में किसी की जिंदगी को बताना आसान नहीं होता.
'मुगल' बॉलीवुड प्रोड्यूसर और म्यूजिकल कंपोजर गुलशन कुमार की जिंदगी की कहानी है. वो टी-सीरीज म्यूजिक लेबल के संस्थापक थे. 1997 में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने डी-कंपनी को प्रोटेक्शन मनी देने से मना कर दिया था.
फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने में शाहरुख-अक्षय शामिल
फिलहाल अक्षय के पास 'पैडमैन' और '2.0' फिल्में हैं, जो अगले साल रिलीज होंगी.