कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार को 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. उसके बाद कुछ क्रिटिक्स अक्षय को अवॉर्ड दिए जाने का विरोध करने लगे. इस पर आज अक्षय ने कहा कि अगर क्रिटिक्स को लगता है कि मैं इस अवॉर्ड के लायक नहीं हूं तो वो इसे वापस ले लें.
अक्षय ने कहा, मैं 25 साल से सुनता आया हूं. जब भी कोई अवॉर्ड जीतता है, लोग बातें करने लगते हैं. यह कोई नया नहीं है. कुछ लोग विवाद जरूर खड़ा करते हैं. इसे नहीं जीतना चाहिए, उसे जीतना चाहिए-लोग ऐसी बातें अक्सर करते हैं.
अक्षय कुमार का एक बड़ा कदम, स्टंटमैन के लिए लाए इंश्योरेंस पॉलिसी
एक प्रोग्राम में अक्षय ने कहा, मैंने 26 साल बाद अवॉर्ड जीता है. अगर वो भी आपका मन है तो ले लो.
2018 में इस एक्टर की फिल्म से टकराएगी अक्षय की '2.0'
पद्म भूषण अवॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. तभी लोगों को लगेगा कि आप उस अवॉर्ड के हकदार हैं.