शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित हुए 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. अपने 25 साल के करियर में अक्षय कुमार का यह पहला अवॉर्ड हैं. इससे पहले उन्हें ना तो कोई फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला हैं ना ही कोई नेशनल अवॉर्ड. पीटीआई की एक रिपोर्ट में हाल ही में अक्षय कुमार ने कहा था की शायद वह नेशनल अवॉर्ड पाने के योग्य नहीं हैं. लेकिन 2016 में आई उनकी फिल्म 'रुस्तम' नें उन्हें इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार का हकदार बनाया.
@akshaykumar अवार्ड तो अब मिला है , पर अक्षय कुमार ने तो हिंदुस्तान का दिल उसी दिन जीत लिया था , जब सुकमा के शहीदों के लिये सहायता राशि की घोषणा की थी ।
— Puneet Kumar Sharma (@sharmaji1482) April 8, 2017
अक्षय की फिल्म की रिलीज डेट बदली, अब शाहरुख से होगी भिड़ंत
नेशनल फिल्म अवॉर्ड के घोषणा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल सा मच गया हैं. लोगों का मानना है कि इस साल का नेशनल अवॉर्ड आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए मिलना चाहिए था. नेशनल अवॉर्ड्स को लेकर हर बार कोई ना कोई विवाद सामने आ जाता है और लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर देते हैं.
इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार पर भी निशाना लगाया जा रहा है.
एक शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्अक्षय के खिलाफ ट्वीट किया हैं.
अक्षय कुमार के जिस तरह की फिल्म में काम किया है उस हिसाब से तो उन्हें परमवीर चक्र मिलना चाहिए था उम्मीद है सरकार अगली बार ये गलती नही करेगी
— babarkhan (@babarkh313) April 8, 2017
अनु्ग्रह मिश्रा नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया है की अक्षय को नेशनल अवॉर्ड नहीं, नेशनलिज्म अवॉर्ड मिला हैं. अक्षय को ट्विटर पर जमकर बधाई मिल रही है तो कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं.
बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार तो अरविंद केजरीवाल जी को मिलना था पर मोदी सरकार ने अक्षय कुमार को दे दिया
— Ram Bajaj (@carambajaj) April 8, 2017
अक्षय कुमार ने मानी मोदी की बात, ये भी दे रहे हैं ...
वहीं फिल्म ‘दंगल’ के लिए आमिर खान को राष्ट्रीय पुरस्कार ना मिलने से सोशल मीडिया पर उनके फैंस में नाराजगी देखी जा रही हैं. तो दूसरी ओंर 2016 में आई आमिर खान की दंगल और अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक को पीछे छोड़ अक्षय कुमार नें यह अवॉर्ड हासिल किया है. बता दें कि, रुस्तम नानावटी केस में रियल जिंदगी पर बनी है. तो वहीं अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को भी बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं.
अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला रुस्तम मूवी के लिए। filmfare अवॉर्ड में अवार्ड मिलना तो दूर भी nominate नहीं किया गया था।
— Deepti Dange (@deeptidange) April 8, 2017
टॉयलेट के लिए गड्ढा खोदकर अक्षय ने किया फिल्म का प्रमोशन
फिल्म रुस्तम के लिए यह पुरस्कार पाने के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की हैं. उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए अपने फैंस के साथ-साथ जूरी का भी जिक्र किया हैं. उन्होंने साथ में एक वीडियो भी पोस्ट किया है. फिलहाल अक्षय कुमार सोनम कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं.#NationalFilmAwards : Best Actor for Rustom,countless emotions,very hard to express my gratitude right now but still tried,a big THANK YOU🙏🏻 pic.twitter.com/Wo7mfi6dI8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 7, 2017