scorecardresearch
 

अभिषेक से शादी के वक्त‍ रोका का मतलब भी नहीं जानती थीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह शादी तक यह भी नहीं जानती थीं कि रोका क्या होता है. इसके चलते एक बार अजीब स्थिति पैदा हो गई थी.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान प्यार परवान चढ़ा. साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली. वर्तमान में दोनों की एक 7 साल की बेटी है जिसका नाम आराध्या है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने वो वक्त याद किया जब अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज किया था और कुछ ही वक्त के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

ऐश्वर्या ने बताया, "उसने मुझे प्रपोज किया, जो कि शानदार बात थी. और ये वाकई बहुत जल्दबाजी में हुआ. मुझे ये तक नहीं पता था कि रोका क्या चीज होती है. क्योंकि मैं दक्षिण भारतीय हूं तो मुझे नहीं पता था कि रोका क्या होता है. अचानक उनके घर से मेरे घर पर एक फोन आया और कहा गया कि हम लोग आ रहे हैं." मामला और कन्फ्यूजिंग तब हो गया जब पता चला कि ऐश्वर्या के पिता शहर से बाहर हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

🌟 Look at the stars Look how they shine for you And everything you do Yeah they were all yellow- Coldplay.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

ऐश्वर्या ने कहा, "अभिषेक बोले हम सब आ रहे हैं और अब मैं पापा को नहीं रोक सकता, हम रास्ते में हैं. हम तुम्हारे घर आ रहे हैं. और मुझे लगा कि हे भगवान ये रोका अब ऐसे होगा कि मुझे अपने पापा को फोन करना होगा. पापा ने कहा कि मैं और तुम्हारी मां बाहर हैं और वो लोग आ रहे हैं? वो लोग कुछ ज्यादा ही इमोशनल हैं क्या?"

View this post on Instagram

Happy New Year. 🥂

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन रावण, कुछ न कहो और गुरु जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों जल्द ही फिल्म गुलाब जामुन में एक बार फिर से साथ नजर आने जा रहे हैं. नए साल पर ऐश्वर्या और अभिषेक आराध्या के साथ छुट्टियां मनाते नजर आए. ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने एक-एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करके शुभकामनाएं दी थीं.

View this post on Instagram

Advertisement

✨🥰HAPPY NEW YEAR ALLLLL🥰🤗✨🌈❤️Happiness Love n Light ❤️🌈✨ ✨💕GOD BLESS 💕✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

Advertisement
Advertisement