scorecardresearch
 

जब चैट शो में उड़ा भारतीय संस्कृति का मजाक, ऐश्वर्या ने कर दी बोलती बंद

ऐश्वर्या राय बच्चन ने डेविड के तंज का करारा जवाब वैसे ही एक्सप्रेशन्स के साथ दिया. साथ ही पश्चिमी कल्चर को अपने जवाब से ये भी अहसास दिला दिया कि भारत अपने संस्कारों के मामले में पूरी दुनिया से काफी आगे है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

बात तब की है जब पूर्व ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन एक इंटरनेशनल चैट शो पर पहुंची थीं. चैट शो को डेविट लेटरमैन शूट कर रहे थे. वही डेविड जिनके शो में जाने को लेकर शाहरुख खान पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे. डेविड ने ऐश्वर्या राय से पूछा कि क्या ये सच है कि वह अभी भी अपने माता-पिता के साथ रहती हैं? जवाब में ऐश्वर्या ने कहा- हां. इसके तुरंत बाद डेविड ने तंज कसते हुए कहा कि क्या भारत में बड़े होने के बाद भी अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत साधारण बात है?

डेविड के इस सवाल पर पब्लिक जोर से हंस पड़ी क्योंकि सब समझ चुके थे कि डेविड लेटरमैन ने ऐश्वर्या राय और भारतीय कल्चर का मजाक उड़ा रहे हैं. विश्व स्तर पर भारतीय संस्कारों का मजाक उड़ता देखकर ऐश्वर्या के एक्सप्रेशन्स काफी सख्त हो गए और उन्हें एक मिनट सोचकर कहा- हां भारत में बच्चों के बड़े होने के बाद भी उनका अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत साधारण बात है क्योंकि हमें डिनर पर अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होती है.

Advertisement

View this post on Instagram

Perfect reply by Aishwarya Rai Bachchan!❤️❤️ Follow @glamourupdate * * #throwback #aishwaryarai #glamourupdate

A post shared by Glamour Update (@glamourupdate) on

ऐश्वर्या राय बच्चन ने डेविड के तंज का करारा जवाब वैसे ही एक्सप्रेशन्स के साथ दिया. साथ ही पश्चिमी कल्चर को अपने जवाब से ये भी अहसास दिला दिया कि भारत अपने संस्कारों के मामले में पूरी दुनिया से काफी आगे है. ऐश्वर्या राय का जवाब सुनकर पूरी पब्लिक ने जोरदार तालियां बजाईं और डेविड बैकफुट पर आते दिखे. मालूम हो कि डेविड लेटरमैन के शो MY NEXT GUEST NEEDS NO INTRODUCTION में शाहरुख खान पिछले दिनों पहुंचे थे.

जब सास जया बच्चन की बातें सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आए आंसू

100 रु. शगुन लेकर शुरू किया था महाभारत के भीम ने करियर, ऐसे मिली पहचान

जब शाहरुख बने थे इंटरव्यू का हिस्सा

शाहरुख खान ने डेविड के तमाम सवालों का जवाब दिया था और ये इंटरव्यू काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. शाहरुख खान का ये इंटरव्यू नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. बात करें ऐश्वर्या और अभिषेक की तो दोनों को ही डेविड के शो में ऐसा जवाब देने के लिए सोशल मीडिया पर रोस्ट भी किया गया था जिसके जवाब में एक बार अभिषेक बच्चन ने ट्वीट भी किया था. अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐश्वर्या का इस तरह की बात इतने बड़े मंच पर कहना उनके लिए बहुत खुशी का लम्हा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement