अपने करीबी लोगों के प्रति उदारता के मामले में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन किसी से पीछे नहीं हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब ऐश्वर्या अपने बॉडीगार्ड की शादी के फंक्शन में पहुंचीं.
इस खास दिन के मौके पर ऐश ने नव-विवाहित जोड़े को बधाई दी. उनके बॉडीगार्ड की शादी पूरी तरह ट्रेडिशनल साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से हुई.

हांलांकि इस मौके पर ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या मौजूद नहीं थे. लेकिन ऐश्वर्या ने अपने बॉडीगार्ड के घरवालों से भी काफी बातें कीं और नव-विवाहित जोड़े के साथ फोटो भी खिंचवाए. इस मौके पर खुशी में नई दुल्हन ने तो ऐश्वर्या के गाल पर चूम ही लिया.