रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में भारत की संस्कृति को दिखाया जा रहा है. यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा लव-स्टोरी है.
रितिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का ट्रेलर ट्वीट किया. रितिक बेहतरीन डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. फिल्म में रितिक का नाम सरमन है जो व्यापार के सिससिले में मोहनजोदाड़ो आता है, वो एक किसान है.
Seen it yet? Loved every minute of doing this movie! Posting again #MohenjoDaroTrailer https://t.co/bljwyuebFC @agppl_tweets @utvfilms
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 20, 2016
इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर और आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता गोवारिकर हैं. फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. यह फिल्म सिंधू घाटी सभ्यता पर आधारित है . पूजा हेगड़े की बात करें तो यह एक्ट्रेस से पहले मॉडल भी रह चुकी हैं. ये मिस यूनिवर्स इंडिया की सेकेंड रनर अप रह चुकी हैं. पूजा ने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं. यह आशुतोष की रितिक रोशन पर फिल्माई गई दूसरी फिल्म है . उन्होंने 2008 में 'जोधा अकबर' फिल्म
रितिक पर फिल्माई थी.
देखें ट्रेलर...