कॉमेडियन कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर का झगड़ा और मनमुटाव किसी से छिपा नहीं है. दोनों की लड़ाई ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर और तमाम इंटरव्यूज में दोनों के खराब रिश्तों की झलकियां देखने को मिली. लेकिन अब लगता है कि कपिल-सुनील के बीच सब कुछ ठीक हो रहा है. हाल ही में दोनों की ट्विटर पर हुई बातचीत से तो ऐसा ही लगता है.
इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश सबसे पहले कपिल शर्मा की तरफ से हुई है. उन्होंने सुनील ग्रोवर को उनकी फिल्म पटाखा के लिए ट्विटर पर बधाई दी. कॉमेडियन ने ट्वीट कर लिखा- ''बधाई और शुभकामनाएं पाजी. मेरे फेवरेट विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज मैम और पटाखा की पूरी टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.''
Thank you bha ji for your wishes. All the best for ‘Son of Manjit Singh’. All the success.🤗 https://t.co/rNX4rcntS6
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 27, 2018
कपिल के ट्वीट पर सुनील ने जवाब देते हुए लिखा- ''धन्यवाद भाई जी आपकी शुभकामनाओं के लिए. सन ऑफ मंजीत सिंह के लिए ऑल द बेस्ट. आपको सफलता मिले.'' बता दें, कपिल शर्मा ने अपने प्रोडक्शन तले पंजाबी फिल्म Son of Manjeet बनाई है. ये 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.
दोनों कॉमेडियन की ट्विटर पर हुई इस बातचीत से लगता है कि उनके रिश्ते बेहतर हो रहे हैं. इन दिनों कपिल जहां अपना इलाज करा रहे हैं. वे अपना वजन और तबीयत को पूरी तरह से फिट करने की जुगत में हैं. वहीं सुनील ग्रोवर के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी मूवी पटाखा रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा वो सलमान की फिल्म ''भारत'' में अहम भूमिका में नजर आएंगे.
क्या है कपिल-सुनील के बीच विवाद
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर संग बदतमीजी की. खबरों के मुताबिक, शराब के नशे में कपिल ने सुनील को गालियां दीं और उन पर हाथ भी उठाया. इस घटना के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. सुनील के शो छोड़ने के बाद टीआरपी पर असर भी पड़ा था. इससे पहले भी सुनील और कपिल के बीच लड़ाई हो चुकी है. शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के दौरान गुत्थी यानी सुनील ने कम पैसे मिलने की वजह से शो को अचानक छोड़ दिया था. इस वजह से दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया था.