बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में अपनी धाक जमा चुके एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. 29 अप्रैल को उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन से बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर है
इरफान खान की फिल्म का सीन वायरल
इरफान के अचानक निधन से उनके फैंस बेहद गमगीन हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई इरफान खान को याद कर रहा है. सेलेब्स इरफान खान के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हो रहे हैं. इरफान संग अपनी यादों को फिर से साझा कर रहे हैं. इस बीच इरफान खान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई का एक सीन वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन में सुपुर्द-ए-खाक होंगे इरफान खान, जनाजे में शामिल होंगे 20 लोग
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
Scene from "LIFE OF PI"
"I suppose in the end, the whole of life becomes an act of letting go, but what always hurts the most is not taking a moment to say goodbye"
We love and will miss you #IrrfanKhan. #ripirfankhan 🙏💔 pic.twitter.com/BFz0kRGhis
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) April 29, 2020
We lost another diamond of Indian cinema. Rest in peace #IrrfanKhan. Salute to ur effortless acting & hard work. We will always remember you. #RIP_IrfanKhan #toosoon pic.twitter.com/G5r5GwDh7k
— Ranit Das (@RanitDa64166525) April 29, 2020
वीडियो में इरफान खान कहते हैं- मुझे लगता है, अंत में पूरी जिंदगी जाने देने का ही नाम है, लेकिन जो चीज हमेशा सबसे ज्यादा दर्द देती है वो ये कि अलविदा कहने में एक पल भी नहीं लगता. मैं कभी अपने पिता का धन्यवाद नहीं कर पाया. उन चीजों के लिए जो भी मैंने उनसे सीखी.
अलविदा इरफान: अमिताभ बच्चन, केजरीवाल और कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
फैंस इरफान के इस वीडियो को शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फैंस उन्हें इंडियन सिनेमा का हीरा बता रहे हैं. बता दें, इरफान खान ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का डंका बजाया था. उन्होंने मकबूल, पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स, पीकू, तलवार, सलाम बॉम्बे, हिंदी मीडियम जैसी सुपरहिट फिल्में कीं. हिंदी सिनेमा में इरफान खान के योगदान को सिनेमा प्रेमी कभी नहीं भुला पाएंगे.