एक्टर इरफान खान का बुधवार सुबह निधन हो गया. एक्टर ने कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके आकस्मिक निधन से हर कोई सदमे में हैं और पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई इस काबिल कलाकार को याद कर अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में टीवी के राम अरुण गोविल ने भी इस कलाकार के निधन पर शोक प्रकट किया है.
टीवी के राम ने दी इरफान को श्रद्धांजलि
अरुण गोविल ने ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने इरफान की तारीफ भी की है और उनके परिवार को शक्ति देने की बात कही है. वो ट्वीट करते हैं- इरफान के निधन के बारे में पता चला, बहुत दुख की बात है. वो एक काबिल और लाजवाब एक्टर थे. वो एक मजबूत फाइटर भी थे. काफी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति मिले.
just got the news of the passing of Irrfan Khan...very sad...a versatile actor... strong fighter...left us too soon.
Strength & Prayers to the family.
— Arun Govil (@arungovil12) April 29, 2020
लक्ष्मण ने भी किया याद
अरुण गोविल के अलावा बॉलीवुड और टीवी से जुड़े और भी कई कलाकारों ने इरफान खान को याद किया है. हर कोई इस महान अदाकारा के जाने से दुखी है. रामानंद सागर की रामायण में ही लक्ष्मण का किरदार निभाने वाली सुनील लहरी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक प्रकट किया है. वो ट्वीट करते हैं- इरफान के निधन के बारे सुनकर काफी दुख हुआ. एक जबरदस्त कलाकार और अच्छे इंसान थे वो. काफी विनम्र स्वभाव और जमीन से जुड़े हुए कलाकार थे. भगवान उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.
Very sad to hear sudden demise of one of the finest actor and great human being very down to earth Irfan Khan, God give peace to his soul and strength to his family to bear this loss 🙏🏼😥
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 29, 2020
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम
लॉकडाउन में सुपुर्द-ए-खाक होंगे इरफान खान, जनाजे में शामिल होंगे 20 लोग
बता दें कि इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. फिल्म को मार्च में रिलीज किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई. अब इरफान के अलविदा कहने के बाद फिल्म की पूरी कास्ट और मेकर्स ने भी इस जबरदस्त कलाकार को अपने अंदाज में याद किया है. हर किसी ने इरफान संग अपनी पुरानी यादे ताजा की हैं.