scorecardresearch
 

'प्रेम रतन धन पायो' के लिए एडवांस बुकिंग 7 नवंबर से शुरू

इस दि‍वाली का मजा अगर दोगुना करना चाहते हैं और सलमान के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दि‍वाली पर सलमान की प्रेमलीला का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 7 नवंबर के लिए हो जाइए तैयार.

Advertisement
X
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और सोनम कपूर
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान और सोनम कपूर

इस दि‍वाली का मजा अगर दोगुना करना चाहते हैं और सलमान के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दि‍वाली पर सलमान की प्रेमलीला का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 7 नवंबर के लिए हो जाइए तैयार.

सलमान खान की दि‍वाली के अगले दिन रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की एडवांस बुकिंग 7 नवंबर से देश के कई मल्टीपलेक्स में शुरू होने जा रही है. भाईजान की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी देखना चाहते हैं तो अभी से 7 नवंबर का इंतजार की घड़ियां गिनना शुरू कर दें क्या पता बाद में हाउसफुल की वजह से टिकट मिलना मुश्किल हो जाए.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है.

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और कई अन्य कलाकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement