लॉकडाउन पीरियड में सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी अपने स्कूल के दिनों की फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है.
मल्लिका ने शेयर की बचपन की फोटो
तस्वीर में मल्लिका शेरावत हमेशा की तरह गॉर्जियस लग रही हैं. वे स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं. मल्लिका ने कैप्शन में लिखा- मेरे स्कूल के दिनों की तस्वीर. मल्लिका की ये थ्रोबैक फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. यूजर्स ब्यूटीफुल, नाइस, स्टनिंग जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं. कई फैंस ऐसे भी हैं जो मल्लिका को अपना पहला क्रश बता रहे हैं.
दिल धड़कने दो: कैसे एक टेक में शूट हुआ था फिल्म का हिट नंबर गल्लां गूड़ियां?
View this post on Instagram
Advertisement
लॉकडाउन में मल्लिका शेरावत वैकेशन को काफी मिस कर रही हैं. इसलिए वे अपनी पुरानी हॉलिडे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अपनी एक पोस्ट में मल्लिका ने बताया था कि उनके अंदर का oceanholic उन दिनों को याद कर रहा है. एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.
View this post on Instagram
कोरोना: 2-3 दशक पीछे हो जाएगा बॉलीवुड, फूलों के जरिए होंगे किसिंग सीन?
मल्लिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाता है. मल्लिका को फिल्म मर्डर में निभाए गए सिमरन सहगल के रोल के लिए जाना जाता है. मूवी में उनकी इमरान हाशमी संग जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी थी. वे डरना जरूरी है, प्यार के साइड इफेक्ट्स, वेलकम, आप का सुरूर, जीनत, डबल धमाल, अगली और पगली जैसी फिल्में कर चुकी हैं. वे तमिल, चाइनीज और इंग्लिश फिल्मों में भी दिखी हैं.